फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
किसान मजदूर सम्मेलन में भाग लेने के लिए टाटा मैजिक में सावार होकर फतेहाबाद आ रहे मजदूर भूना रोड पर फाईव एकड़ रिजोर्ट के समीप सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा स्कूल बस और टाटा मैजिक के टकराने से हुआ। सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में लाया गया।
जिला उपायुक्त डा. हरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने घायल हुए लोगों का नागरिक हस्पताल पहुंचकर हाल जाना और घटना की जानकारी ली। स्कूल बस तथा टाटा मैजिक के बीच हुई इस सडक़ दुर्घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को तुरंत हस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। स्कूल बस और टाटा मैजिक दोनों में किसाना मजदूर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मजदूर आ रहे थे।
उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल व एसएमओ डॉ. ओपी दहमिवाल से घायलों का हाल जाना और घायलों की सही तरीके से देखरेख व उपचार करने के निर्देश दिए।
सिविल सर्जन ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि इस हादसे में 17 घायलों को नागरिक हस्पताल लाया गया है, जिनमें से 3 घायलों को अग्रोहा मेडिकल रैफर किया गया है। उपायुक्त ने रैफर किए गए घायलों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और उनकी भी बेहतर तरीके से देखभाल करने के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों से तालमेल बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दुर्घटना में टाटा मैजिक में सवार अर्जुन भूना, राजा राम भूना, बाबू राम भूना, हनुमान भूना, सतबीर भूना, काला सिंह, सूबे सिंह चैबारा, दलबीर चैबारा, माड़ी बाई भूना, संतोष भूना, पालो देवी भूना, शांति भूना, नीलम भूना, हसन चैबारा, बंसी चैबारा, कुलदीप चैबारा व चालक प्रेम सिंह भूना घायल हो गए। घायलों में नत्थू राम, अर्जुन व संतोष की गंभीर हालत के चलते उन्हें अग्रोहा रेफर किया गया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे