आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पुलिस ने गांव मोहब्बतपुर निवासी एक व्यकित की शिकायत पर उसके व उसके पड़ोसियों के ट्यूबवैल से हजारों रूपये की बिजली की केबल चुराने का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाणी मोहब्बतपुर निवासी देवीलाल ने बताया कि उसका गांव में सिद्धमुख नहर के पास के पास ट्यूबवैल हैं और उस पर 30 फीट बिजली की कापर वायर लगी हुई थी जब वह सोमवार को सुबह खेत में गया तो देखा कि उसके ट्यूबवैल की बिजली की वायर कटी हुई मिली।
जब उसने आसपास के लोगों से पता किया उन लोगों ने भी बताया कि उनके ट्यूबवैल की भी वायर गायब हैं। देवीलाल ने बताया कि औमप्रकाश की 140 फुट केबल, रामकुमार की 90 फुट केबल, नन्दलाल की 60 फुट केबल, मुन्शीराम की110 फुट केबल, भजनलाल की 80 फीट केबल, अफलातून की 80 फीट केबल, रमेश कुमार 70 फीट केबल, महाबीर की 50 फीट केबल, माल सिंह की 150 फीट केबल, सतबीर की 50 फीट केबल, राजकुमार की 60 फीट केबल, रणबीर की 120 फीट केबल, देशराज की 140 फीट केबल व अन्य की केबल भी कटी हुई है। जो कोई नामपता नामालुम व्यक्ति हमारी सभी जमीदारों की केबल को काटकर ले गए। पुलिस ने देवीलाल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379/380 केस दर्ज कर लिया हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे