मेवात,
जिले के गांव बड़ेड़ गांव की महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालना 6 युवकों को भारी पड़ गया। दरअसल सीमावर्ती गांव राजस्थान के गाधानेर गांव के इन युवकों का पंचायत में मुंह काला करने के साथ-साथ, 5-5 जूते मारे गए और 51 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पहाड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव गाधानेर के 6 युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो 21 जनवरी को अपलोड की थी। इसमें गांव की महिलाएं तालाब पर कपड़े धो रही थी। तभी इन युवकों ने इन महिलाओं का वीडियो बनाकर इस गांव की महिलाओं व लड़कियों के बारे में अश्लील टिप्पणी की गई।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से बड़ेड़ गांव के साथ-साथ असापास के गई गांवों के लोगों में इन युवकों के प्रति ज़बरदस्त रोष पनप गया। इस मामले को लेकर 6 गावों के लोगों की पंचायत डोंडल गांव में हुई जिसमें सैंकड़ों ज़िम्मेदार लोग शामिल हुए।
मुरलीधर शर्मा’तालिब’ द्वारा लिखित किताब ‘हासिल—ए—सहरा नवर्दी’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करे।
कई घंटों तक चली पंचायत ने फरमान सुना दिया उसके बाद गाधानेर के इन 6 युवकों का मुंह काला किया गया। यही नहीं इन मनचलों को गांव के चौकीदार से 5-5 जूते लगवाए गए। जिसमें आरोपी सभी 6 लड़को ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पंचायत ने 51 हजार रूपये का दंड (आर्थिक जुर्माना) की सजा सुनाकर और आगे ऐसा न करने पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिरादरी के फैसले के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया है।
बता दें कि बडे़ड़ गांव के पहाड में एक तालाब बना हुआ है जहां पर अकसर गांव की बेटियां और महिलाएं कपड़े धोने जाती हैं। राजस्थान का गांव गाधानेर जो बडे़ेड़ गांव से मात्र आधा किलोमीटर दूर है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो को लेकर उन्होंने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बारे पुन्हाना थाने की चांदडाका पुलिस चौकी में 25 जनवरी को लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने पहाडट में मौके पर जाकर मुआयना किया। जहां चौकी प्रभारी ने यह कहते हुऐ मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया कि जहां की वीडियो बनाई गई है वह राजस्थान का इलाका पड़ता है। इसलिए वह इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे