हरियाणा

डेरा सच्चा सौदा मामला : पंचकूला हिंसा का आरोपी दलबीर इंसां गिरफ्तार

पंचकूला,
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के एक अौर आरोपी को SIT ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी दलबीर इंसां को SIT ने झज्जर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज पंचकूला की कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी दलबीर पंचकूला में हुए दंगे और हिंसा के दौरान वहीं मौजूद था।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उनके समर्थकों ने पंचकूला अौर हरियाणा में तोड़फोड़ अौर आगजनी की थी। जिसमें करीब 38 लोग मारे गए अौर 200 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने पंचकूला हिंसा में शामिल हनीप्रीत सहित कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अब विपासना अौर आदित्य इंसां को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जाट आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक 23 मई को रामायण रेलवे ट्रैक पर

एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कई शहरों में तोड़फोड़, पुलिस ने आसूं गैस छोड़ी

सुसराल ने दिया साथ, आदमपुर की सीमा ने पुरुषों से छीन ली ‘सीट’