हिसार

माडल टाऊन फीडर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, शहर में रहेगी पानी की किल्लत

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के माडल टाऊन फीडर में तारों के जाल की जगह एल.टी ए.बी. केबल बिछाने का कार्य जोरों पर है। मरम्मत कार्य के चलते 3-4 दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम के एस.डी.ओ. धीरज कुमार ने बताया कि मंडी आदमपुर और जवाहर नगर में बिजली की बर्बादी रोककर लगातार बिना किसी रुकावट विद्युत सप्लाई देेने के लिए निगम की ओर से इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमैंट स्कीम (आई.पी.डी.एस.) योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट बिजली मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार शहर में अधिकांश बिजली लाइनें करीब 1960 के आसपास बिछी थी। इस तरह शहर में अधिकांश लाइनें 5 दशक से ज्यादा पुरानी हैं। निगम द्वारा इस समय आदमपुर और माडल टाऊन फीडर में नए पोल, ट्रांसफार्मर और एल.टी. केबल बिछाने का कार्य जारी है। निगम के फोरमैन हंसराज कालीराणा ने बताया कि पुरानी लाइनें होने के कारण निगम को बेहद कम अंतराल पर मैंटेनेंस का कार्य करना पड़ता है। फिलहाल माडल टाऊन में मैंटेनेंस का कार्य करीब 3-4 दिन और चलेगा। जिससे सुबह से शाम तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
शहर में रहेगी पानी की किल्लत
मरम्मत कार्य के चलते माडल टाऊन जलघर में दिन में बिजली न होने से शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. अमृतलाल ने बताया कि शहर में पेयजल की सुचारु रूप से सप्लाई देने के लिए आदमपुर के जलघर को 24 घंटे बिजली की आवश्यकता पड़ती है। निगम द्वारा रात को बिजली की सप्लाई दी जा रही है। दिन में बिजली न रहने से शहरवासियों को कुछ दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। उपभोक्ता इन दिनों में पानी को बर्बाद होने से बचाए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अपनी नाकामियां छिपाने के लिए निगम अधिकारी कर रहे दुष्प्रचार : महला

आदमपुर : अस्पताल के आगे से बाइक चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

निर्धारित समयावद्घि में जनकार्यों को पूरा करने की दिशा में बेहद अहम सिद्घ होगा आस सॉफ्टवेयर : मंडलायुक्त चंद्रशेखर

Jeewan Aadhar Editor Desk