हिसार

‘जाटणी खाटू नै चाली…भजन पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से एकादशी पर 51वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी सतपाल शर्मा, महाबीर सिंह, नरेश गोयल, मुकेश सैनी, पवन बंसल, प्रधान अमित अग्रवाल व पवन जैन ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी व बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, मांगेराम स्वामी व भानीराम दड़बा ने ‘जाटणी खाटू नै चाली, ‘देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा, ‘पल्लो देख ले बिछा के, ‘मेरा खो गया बाजूबंद…आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल और महेश सिंगला ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषोत्तम गर्ग ने पहला, पूजा सिंगला ने दूसरा, आत्माराम ने तीसरा, किरण शर्मा ने चौथा व राहुल दड़बा ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर अजय मोंगा सिरसा, मांगेराम शर्मा डिंग, मोतीलाल गोयल, सत्यनारायण, विजय शर्मा, राजेश गोयल, अमित जैन, नरेश गुप्ता, नवरत्न सिंगला, विनित गोयल, रितेश गर्ग, राजन, इंद्रा देवी, चंद्रेश मित्तल, तरुण कुमार, कृष्ण, मनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

महिला एमपीएचडब्लू कोरोना में दे रही अपना पूरा योगदान

बिना किसी सूचना के डिएक्टीवेट सीएससी आईडी को खुलवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पॉलिटेक्निक के फार्मेसी विभाग में 12 छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान ही मिली नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk