हिसार

‘जाटणी खाटू नै चाली…भजन पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से एकादशी पर 51वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी सतपाल शर्मा, महाबीर सिंह, नरेश गोयल, मुकेश सैनी, पवन बंसल, प्रधान अमित अग्रवाल व पवन जैन ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी व बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, मांगेराम स्वामी व भानीराम दड़बा ने ‘जाटणी खाटू नै चाली, ‘देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा, ‘पल्लो देख ले बिछा के, ‘मेरा खो गया बाजूबंद…आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल और महेश सिंगला ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषोत्तम गर्ग ने पहला, पूजा सिंगला ने दूसरा, आत्माराम ने तीसरा, किरण शर्मा ने चौथा व राहुल दड़बा ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर अजय मोंगा सिरसा, मांगेराम शर्मा डिंग, मोतीलाल गोयल, सत्यनारायण, विजय शर्मा, राजेश गोयल, अमित जैन, नरेश गुप्ता, नवरत्न सिंगला, विनित गोयल, रितेश गर्ग, राजन, इंद्रा देवी, चंद्रेश मित्तल, तरुण कुमार, कृष्ण, मनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

राजनीति देश को चलाती है और शिक्षा मनुष्य को बनाती है : सोलंकी

स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से जलशक्ति अभियान बारे समझाया