आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल में शनिवार को नर्सरी से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न तरह का रूप धर कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
प्रतिभागियों ने समाज को सीख देने वाले व सामाजिक बुराइयों पर कड़ा कटाक्ष करते ड्रेस के जरिए प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरीं। मुकाबले में जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इतिहास, सोशल मीडिया, चिकित्सक, पुुलिस, पानी बचाओ, राधा-कृष्ण, टूथपेस्ट, देशभक्ति समेत कई ऐसे मुद्दे शामिल किए। वहीं रंगबिरंगी ड्रेस में सजे नन्हे बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे। स्कूल प्राचार्या अंजू मेहता ने कहा कि पढ़ाई के साथ समुचित विकास करने के लिए स्कूल ऐसे कार्यक्रम करता है। प्रतियोगिता में कनुप्रिया ने प्रथम, मनमोहन द्वितीय व कार्तिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्कूल स्टाफ सदस्यों ने पुरस्कृत कर हौंसला अफजाई की।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे