चण्डीगढ़,
हरियाणा में कलाकारों को सम्मान व पहचान देने व राज्य की कला एवं संस्कृति के पुनरूत्थान के उद्देश्य से सरकार ने गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, रंगमंच, फोटोग्राफी, कार्टून कल्प, रेखाचित्र इत्यादि से सम्बन्धित सभी विधाओं में निपुण कलाकार, चाहें वह एकल हो या समूह जैसी लोक कलाओं के कलाकारों को हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के साथ स्वयं का पंजीकरण करवाने के लिए कहा है।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी तथा प्रफोर्मा प्राप्त करने के लिए ई-मेल [email protected] पर या दूरभाष 0172-5059158, 5059156, 5059155 अथवा सीधे कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एस.सी.ओ. 29, द्वितीय तल, सेक्टर-7 सी, मध्यमार्ग चण्डीगढ़ में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2018 है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे