हरियाणा

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे योद्धाओं का जीवन खतरे में डाल रही प्रदेश सरकार : सैलजा

बचाव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण एन-95 मास्क, पीपीई किट इन कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध नहीं करवाए

चंडीगढ़,
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे योद्धाओं के जीवन को खतरे में डालने और कोरोना महामारी से निपटने के इंतजामों को नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की महामारी से निपटने की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महामारी से बचाव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण एन-95 मास्क, पीपीई किट इन कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध नहीं करवाए जा रहै हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में जुटे इन योद्धाओं के साथ हरियाणा सरकार शर्मनाक व्यवहार कर रही है। प्रदेश की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह लोग दिन रात हमारे आसपास सफाई व्यवस्था को बनाने के कार्य में लगे रहते हैं, लेकिन सरकार द्वारा इन लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इन योद्धाओं को भयावह कोरोना महामारी के बीच भी मास्क समेत महामारी से बचाव के जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में पलवल जिले में एक सफाई कर्मचारी मोंटी की सफाई कार्य के दौरान हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस कर्मचारी को सेनेटाईजेशन का कार्य करते वक्त मास्क समेत अन्य जरूरी सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराए गई थे। उन्होंने कहा कि इस कर्मचारी को सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराने में बरती गई लापरवाही की जांच करवाई जाए और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ साथ प्रदेश में जगह-जगह कोरोना महामारी से लोगों को बचा रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य व अन्य कर्मचारियों को भी इस महामारी से बचाव के बेहद ही आवश्यक सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण टेस्ट भी बहुत ही कम और धीमी गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से अभी तक केवल 2800 के लगभग लोगों के ही टेस्ट के नतीजे सामने आए हैं। 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा आबादी वाले हरियाणा प्रदेश में यह टेस्ट बेहद ही कम हैं। प्रदेश में सेनेटाईजेशन का कार्य भी केवल खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से कोरोना संक्रमण के टेस्ट बड़े स्तर पर तेजी से कराने की मांग के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को जरूरी सुरक्षा संसाधन मुहैया कराने और इन योद्धाओं का एक समान बीमा कवर एक करोड़ करने की मांग भी की है।

Related posts

रेवाड़ी रेंज में नही है एक भी महिला डीएसपी, महिला डीएसपी ना होने चलते एसपी को करनी पड़ेगी जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा राज्य पशु कल्याण बोर्ड का गठन

लोगों ने दिखाया साहस ..पिस्तोल के बल पर कार लूटने आए बदमाशों की जमकर की छित्तर परेड

Jeewan Aadhar Editor Desk