पलवल,
गांव सिहोल में आयोजित ’52 पलों की कथा’ में शामिल होने के लिए आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैर में चोट लग गई। भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा के पैर में चोट मंच से फिसलने के कारण लगी है। फिलहाल, उनका उपचार पलवल के निजी अस्पताल में किया गया, इसके बाद वे पलवल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। हुड्डा के साथ कांग्रेस नेता करण दलाल और उदयभान भी मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंदर सिंह हुड्डा का पलवल आगमन के दौरान सिहोल गांव के एक आयोजन में पैर मुड़ गया, जिससे टखने के पास हल्का फ्रैक्चर आया है। इसके इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हुए हालांकि इससे पहले उन्होंने लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में हुड्डा ने इस तरह के आयोजनों को आपसी प्यार और भाईचारा बढाने वाला बताया।