जीवन आधार न्यूज मोबाइल APP का डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे।
हिसार
रक्तदान करना जितना बड़ा पुण्य का काम है, उससे अधिक पुण्य का काम रक्तदान के लिए लोगों में जागरुकता लाना है। यह बात हिसार पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने मोबाइल ऐप हेल्प 4 यू का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि थैलिसीमिया के रोगियों को रक्त की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है। ऐसे में यह मोबाइल ऐप एक मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. डीएस सैनी ने कहा कि रक्तदान के लिए मोबाइल ऐप बनाना काफी सरहानीय काम है। इससे दुर्घटना के समय रक्त की जरूरत को आसानी से पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने इसके लिए संस्था और संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी मोबाइल ऐप में किया।
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
स्वामी सदानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि यह मोबाइल ऐप नेश्नल स्तर की बनाई गई है। इसमें सभी राज्यों के जिले और तहसील को जोड़ा गया है। मोबाइल ऐप में कोई भी रक्तदाता आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान रक्तदाता को अपना मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप और शहर का नाम भरना होता है। इसके चलते जरूरतमंद अपने नजदिकी रक्तदाता से आसानी से संपर्क कर सकता है।
गुगल प्ले स्टोर से कर सकते है डाउनलोड
हेल्प 4 यू ऐप को गुगल ऐप में जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के डिजाइन करने वाले मुकुल बांगा और तकनीशियन नीरज सैनी ने बताया कि यह ऐप हर प्रकार के मोबाइल पर चल सकती है। वहीं डा. अनिल बंसल ने बताया कि ऐप के माध्यम से युवाओं को रक्तदान करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है।
Help4You मोबाइल ऐप को यहां क्ल्कि करके डाउनलोड किया जा सकता है।