हिसार

जींद रैली : किसी स्टुडियो में कम खर्च में भी ड्रामा कर लेते भाजपाई

हिसार,
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो. सम्पत सिंह ने कहा है कि सरकार नाचने में मस्त थी, जनता सड़कों पर परस्त थी। उन्होंने अफसोस जताया कि मंत्री और विधायक मंच पर इस तरह नाच रहे थे, जैसे बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की हो। प्रदेश के करोड़ों रूपये खर्च करके वह प्रशासन को ठप्प करके यदि यही ड्रामा करना था तो किसी स्टुडियो में कम खर्चे से भी किया जा सकता था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रो. संपत सिंह विराट नगर व मुंजाल गली पटेल नगर, हिसार में आयोजित राममेहर चहल, बिमला सरदाना व कमल द्वारा आयोजित मोहल्ला मिलन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि कल सड़क के यातायात नियमों की धज्जियां उडाई गई और प्रशासन उनको सैल्यूट करता रहा। उन्होंने कहा कि सरकारी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष आता है तो जनता की आशायें भी बढ़ जाती है। जनहित की कोई घोषणा न होने से प्रदेशवासी निराश हुए। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल जनता को जवाब देने का बहाने केवल कांग्रेस पार्टी को ही कौसा। इस अवसर पर लोग सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर, फसलों के उचित दामों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, कच्चे तेल के दाम एक-तिहाई गिरने के बाद भी डीजल – पैट्रोल और गैस के बढ़े दामों को घटानें, जीएसटी घटाने व सरल करने, विदेशों से काला धन लाने, सरकारी संरक्षण में बैकों की लूट, विजय मॉल्या, ललित मोदी तथा नीरव मोदी आदि पर उनके विचार सुनना चाहते थे। प्रदेश में कितने किलोमीटर में रेलवे लाईन बिछाई गई, कितने नये बिजली के प्लांट, विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, खेल एकेडमी आदि खोले गये, कितने लोगों के खातों में 15 लाख रुपये दिये, जनता उनसे यह भी सुनना चाहती थी कि 50 हजार रुपये का निवेश करके 80 करोड़ रूपये कैसे कमाये जा सकते है।
इस समय पर राममेहर चहल, बिमला सरदाना, कमल, इन्द्रा देवी, राधाकृष्ण नारंग, मास्टर रामकिशन यादव, नरेन्द्र कटारियां, गौरव, मंजू देवी, सीमा रानी, राजरानी, कमलेश देवी, कांता रानी, सेवापती, महेन्द्रा दहिया, चन्द्रकलां दहिया, जयवीर ढुकिया, राजकुमार लोरा, सत्यवान नागिल, सूबेदार सूमेर सिंह, अशोक फौजी, मास्टर रामरूप शर्मा, सुन्दर बगला, हरज्ञान ख्यालियां, अशोक शर्मा, गोपीराम, जयवीर दहिया, कृष्ण मलिक, विनोद ढाण्डा, सत्यनारायण शर्मा, हेमंत कुमार, रवि, गुरप्रीत सिंह, नीतिन, विवेकानंद शर्मा, रणधीर बामल आदि उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मुश्किल घड़ी में मदद को आगे बढ़ रहे हाथ, डीसी ने की सराहना

आदमपुर से युवती संदिग्धावस्था में हुई लापता

गोपाल शरण गर्ग की पहल पर अग्रोहा शमशान घाट में पहुंची 296 मण निशुल्क लकडिय़ां