हिसार

जनहित की मांगों को तुरंत पूरा करे शासन-प्रशासन : राजेश हिन्दुस्तानी

राजीव नगर से डंपिंग स्टेशन हटाने व अन्य मांगों को लेकर राजेश हिन्दुस्तानी का धरना जारी

हिसार,
राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन के विरोध में व जनहित की अन्य मांगों के हल के लिए जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी का धरना लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि लोगों की मांगों को लेकर निगम अधिकारियों से मिलना था लेकिन किसी कारणवश आज वे नहीं जा सके। उन्होंने इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है और काफी संख्या में लोग हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दे रहे हैं। इसके साथ ही धरने पर भजन-कीर्तन भी जारी है।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि राजीव नगर से सातरोड़ तक सडक़ बनाने, महावीर कालोनी जलघर की दीवारों को ऊंचा कंकरीट का मजबूत बनाने, राजीव नगर क्षेत्र में पार्क व सामुदायिक केंद्र बनाने आदि को भी उनके सामने रखा जिसके लिए वे 4 वर्ष 7 महीने से धरना दे रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा जो उसकी हठधर्मिता को दर्शाता है। शासन- प्रशासन को चाहिए कि जनहित की इन मांगों को तुरंत पूरा करे। हिन्दुस्तानी ने कहा कि राजीव नगर क्षेत्र व शहर के अनेक हिस्सों में वैसे ही जगह-जगह कूड़े के इतने ढेर और गंदगी है प्रशासन उन्हें तो उठा नहीं रहा ऊपर से राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन और बनाने जा रहा है जिससे यहां के लोगों का जीवन एकदम नरक बन जाएगा। प्रशासन तुरंत इस पर रोक लगाए व अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करे। धरने पर काफी संख्या में लोग अपना समर्थन देने पहुंचे।

Related posts

लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें शहरवासी : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

दोनों तरफ से दुकानें खोलने पर अनेक दुकानदारों ने जताया रोष

गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी गुजविप्रौवि हिसार की छात्रा लीजा राजकीय पीजी महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी

Jeewan Aadhar Editor Desk