तीन घरों में चोरी, फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस को नहीं लग रहा सुराग
हिसार,
सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने सेक्टरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सेक्टरों में गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि एसोसिएशन द्वारा हाल ही में लगाए गए 8 द्वारों पर अगले चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कोई इस तरह की घटनाओं पर रोक में मदद मिले।
एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरों में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं हो रही है। गत 16 फरवरी की रात को भी मकान नंबर 1814 के अंदर खड़ी गाड़ी से बैटरी चुरा ली गई वहीं मकान नंबर 1817 व 1836 से पानी की मोटरें चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि इन मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की हरकतें कैद हो गई और पुलिस को फुटेज की जानकारी देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि सेक्टरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक के लिए गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाए, अन्यथा एसोसिएशन कड़े कदम उठाने को मजबूर होगी।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि हाल में एसोसिएशन ने सेक्टर में 8 मुख्य द्वार लगाए थे। अगले चरण में इन मुख्य द्वारों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन अंदर आता है तो उस पर तीसरी आंख की निगरानी हो सके। उन्होंने कहा कि सेक्टरों में चोरियां रोकने व यहां के निवासियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एसोसिएशन हरसंभव प्रयास कर रही है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह अंदर की गश्त बढ़ाएं ताकि यहां के निवासियों को परेशानी न हो।