स्कूल न्यूज

प्रतियोगिता में दिनेश और मनीषा दौड़े सबसे तेज

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के विवेकानंद हाई स्कूल में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में 1600, 800, 400, 100 व 50 मीटर रेस, लंबी कूद, बोरी रेस, थ्री लेग रेस, स्लो साइक्लिंग, नींबू रेस, चेयर रेस करवाई गई। प्रतियोगिता में 9वीं व 10वीं कक्षा की लंबी कूद में कुलदीप प्रथम, सुनील द्वितीय, दिनेश तृतीय रहा, 1600 मीटर रेस में दिनेश प्रथम, दीपक द्वितीय, विपिन तृतीय, लड़कियों की 800 मीटर रेस में मनीषा प्रथम, सुनीता द्वितीय, सिमरन तृतीय रही। बोरी रेस में एकता प्रथम, मनीष द्वितीय व निधि तृतीय रही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

7वीं व 8वीं कक्षा की 100 मीटर रेस में राहुल टाक व अनीषा प्रथम, प्रवीण व मेघा द्वितीय, अमित व छाया तृतीय रहे। 800 मीटर रेस में राहुल प्रथम, विष्णु द्वितीय व प्रवीण तृतीय रहे। 400 मीटर रेस में अनीषा प्रथम, खुशबू व मेघा द्वितीय तथा प्रियंका तृतीय रही। 5वीं व छठी कक्षा की लंबीकूद में संदीप, खुशबू, निशा प्रथम, मनीष, ममता द्वितीय व सुमित प्रियंका तृतीय रहे। बोरी रेस में सुमित प्रियंका प्रथम, संदीप, निशा द्वितीय व राहुल, खुशबू तृतीय रहे। चौथी कक्षा की 100 मीटर रेस में शुभम प्रथम, मनीषा द्वितीय, आर्यन व पुनीत तृतीय रहे। बोरी रेस में ज्योति प्रथम, खुशबू द्वितीय व महक तृतीय रही। तीसरी कक्षा में लेमन रेस में रिया प्रथम, स्वेता द्वितीय व सुनाक्षी तृतीय रही। प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल संचालक अरविंद बेरीवाल ने विजेताओं का मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतबीर, ज्ञानीराम, सीमा, कंचन, सुरज्ञान, संजीव, पंकज, धर्मपाल, मधु, दीपामाला आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट 31 दिसंबर को होगी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योग जरुरी—राकेश सिहाग