हिसार

‘स्वच्छ पानी पूरी दुनिया के सामने होगा सबसे बड़ी चुनौती

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में बनी ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति की 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित 1 दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जनस्वाथ्य विभाग के जे.ई. स्वतंत्र सिंह व नीरज कुमार ने कहा कि भविष्य में स्वच्छ पानी प्राप्त करना पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और स्वच्छ जल की अनावश्यक बर्बादी को हर हाल में रोकना होगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जिला संयोजक विनोद निम्बरान ने कहा कि स्वच्छ पेयजल प्राप्त करना हमारे सामने भविष्य में सबसे विकट समस्या होगी। हमारे देश में दुनिया की कुल आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा निवास करता है, जबकि पानी की उपलब्धता मात्र 4 प्रतिशत रह गई है। खंड संयोजक दलीप सिंह जांगड़ा ने आम जन को आह्वान करते हुए कहा कि पानी जैसे अमूल्य प्राकृतिक संसाधन को बचाए रखने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा और समाज में एक जनचेतना जाग्रत करनी होगी। इस दौरान प्रोजैक्टर के माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सरपंच एसोशिएशन के प्रधान दलीप सिंह मंडेरना, अंतर सिंह आदमपुर, धर्मसिंह काबरेल, प्रीतम सिंह, पटवारी भजनलाल, पंचायत समिति सदस्य सरोज बाला, पवन जैन, मुकेश गोयल, रामसूरत, ललिता, रमेश मलिक, सुभाष गुप्ता, मनफुल सिंह, संदीप सूरा, सुरेंद्र कौशिक, कुसुम जांगड़ा, रामरती, सुपरवाइजर अनिता गिल, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने तकनीकी दिवस पर डॉक्टरेट की शोध पुस्तिका की मौखिक परीक्षा का ऑनलाइन मूल्यांकन किया

लायंस क्लब हिसार गौरव ने मॉडल टाऊन ग्रीन बैल्ट में किया पौधारोपण

हीम वैन : कैमरी रोड क्षेत्र में 372 महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk