फतेहाबाद

मौसी के लड़के ने की थी सतीश की हत्या, पुलिस पूछताछ में अवैध सम्बंधों का निकला मामला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अवैध सम्बंधों के शक में एक युवक की हत्या करके शव को नहर में फैंक दिया। युवक का शव काफी क्षत—विक्षप्त हालत में राजस्थान के नोहर के पास नहर में शनिवार देर राम मिला। शव का आज अग्रोहा मेडिकल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, चबलामोरी निवासी 20 वर्षीय सतीश उर्फ बबलू बिश्नोई 17 फरवरी को अपने मामा के घर आया हुआ था। शाम करीब 7:30 बजे अपने दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में नहीं लौटा। बाद में सतीश के मामा सुरेश कुमार ने सदर थाना में शिकायत देकर उसके लापता होने की सूचना दी। बाद में सुरेश कुमार ने शक के आधार पर पुलिस को बताया कि ढाणी सारंगपुर निवासी देवीलाल उर्फ बिट्टू सतीश की मौसी के बेटा है। उसे शक था कि सतीश के उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बंध है। इसके चलते देवीलाल ने उसे मोबाइल देने के बाहने से बुलाकर मार दिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

पुलिस ने इस पर देवीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने मामले से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने सख्ताई से पूछा तो देवीलाल टूट गया। उसने बताया कि सतीश के उसके पत्नी के साथ नाजायज सम्बंध थे। इसी के चलते वह मन ही मन रंजिश रखने लगा था। इसी कड़ी में उसने सतीश को मोबाइल देने के बाहने से बुलाया और बडोपल नहर के पास कापा मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव को नहर में फैंक दिया।
पुलिस ने मृतक सतीश के शव को राजस्थान के नोहर के पास से बरामद कर लिया है। हत्या के आरोप में देवीलाल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड लेगी, ताकि हत्या में प्रयुक्त कापा को बरामद किया जा सके।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

विकलांग से दिव्यांग बने,परंतु समस्याएं जस की तस

युवक के शव के साथ प्रदर्शन, पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक का भतीजा संदिगध हालत में मिला मृत, मिले चोट ​के निशान—पुलिस जुटी मामले की जांच में