हिसार

हेमामालनी को पछाड़ कर रानी ने मारी बाजी, आदमपुर की बीनू ने बिखेरा अपना जादू

नारनौंद,
दो दिवसीय राष्ट्रीय मुर्राह चैंपियनशिप में मुर्राह नस्ल की भैसों और झोटों ने रैंप पर चलकर अपने जलवे बिखेरे। इस दौरान मुर्राह नस्ल की भैंस धन्नो, हेमामालनी, पार्वती, रानी, मीनू, गिन्नी, यमुना सहित करोड़ों रुपयो के झोटे युवराज, अर्जुन, रुसतम, सुलतान ने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिंघवा गांव पूरे प्रदेश में मुर्राह नस्ल की भैंसों के लिए विख्यात है। इस गांव की पहल से ही आज प्रदेश भर के हजारों किसान मुर्राह नस्ल की भैंसों को पालकर अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह बजट सत्र में मांग रखेंगे कि पशुपालकों को भी विशेष पैकेज के तहत इनको ऊंचा उठाने का काम करे। इस दौरान सीआइआरबी विभाग के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसान पशुपालक न बनकर ब्रीडर बनें। दूध के साथ अन्य उत्पादन भी करके खुद का रोजगार तैयार करें।
खरकड़ा के राजेश की कटड़ी रही प्रथम
प्रतियोगिता के आयोजक ईश्वर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन एक से 6 महीने तक की कटडिय़ों के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ, जिसमें खरकड़ा के राजेश की कटड़ी रानी ने प्रथम, मंडी आदमपुर के किसान सुनील की कटड़ी बीनू ने द्वितीय व बालक गांव के किसान नरेश की कटड़ी माया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

चालान के डर से भाग रहे बाइक सवार को पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

नहर में नहाने गए डूबे युवक का मिला शव

इंग्लैंड के स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. उज्जल देब नाथ ने गंगा अस्पताल में किया कुबड़े बच्चों का सफल ऑप्रेशन : डॉ. तरुण छाबड़ा