रेवाड़ी,
गांव हरिनगर के सरपंच आनंद यादव को एक पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की भी मांग की। इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ईएएसआई अजीत सिंह व संजय मैहंदीरत्ता के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। बुढ़पुर गांव के रहने वाला पुलिसकर्मी अजीत सिंह रेवाड़ी में कई अहम ब्रांच में काम कर चुका है तथा फिलहाल हिसार में कार्यरत है।
जानकारी के मुताबिक सरंपंच आनंद यादव ने एसपी संगीता कालिया को शिकायत देते हुए बताया था कि गांव बुढपुर निवासी इएएसआई अजीत व संजय मेहंदीरत्ता पर जान से मारने की धमकी देने तथा दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाए थे।
आनंद ने बताया कि 5 फरवरी को वह अपने किसी मामले में लघु सचिवालय गया था। इसी दौरान उसके गांव निवासी अनिल का फोन उसके पास आया और वो दोनों साथ ही स्थित कैंटीन में चाय पीने के लिए बैठे हुए थे। बुढ़पुर निवासी इएएसआई अजीत व संजय मेहंदीरत्ता भी उनके पास आकर बैठ गए और जान से मारने की धमकी देेते हुए पांच लाख रुपए प्रस्तुत करने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘संजय मेहंदीरत्ता के खिलाफ तूने जो हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया हुआ उस मामले में संजय मेंहदीरत्ता के पक्ष में पुलिस को एफिडेविट दे वरना तुझे किसी झूठे दुष्कर्म के मामले सहित अन्य अपराधिक मामलों में फंसा देंगे।
आनंद ने बताया कि 22 फरवरी को दो अलग मोबाइल नंबरों से उसके मोबाइल पर फोन आए। जब उसने सामने वाले से नाम पूछा तो उसने अपना नाम अजीत पुलिस वाला बताते हुए कहा ‘खर्चा खत्म हो गया, तूने पैसे नहीं पहुंचाए।’ यह सुनकर उसने फोन काट दिया, लेकिन फिर भी काफी बार फोन आते रहे।
एसपी संगीता कालिया द्वारा हरिनगर के सरपंच आनंद की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया गया और दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करा दिया।
डेढ़ साल पहले सरपंच को मारी थी गोली
गांव हरीनगर के सरपंच को करीब डेढ़ साल पहले घर के पास ही गोली मार दी गई थी। सरपंच ने इस मामले में दो लोगों को नामजद कराया था। इसमें संजय मेहंदीरता का भी नाम था। इसी मामले में पुलिसकर्मी अजीत सरपंच पर फैसले का दबाव बना रहा था और फैसला नहीं करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। इसके अलावा सरपंच से पांच लाख रुपए भी मांगे गए थे। पुलिसकर्मी अजीत पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके है।
पुलिस के अनुसार ईएएसआई अजीत व संजय मेहंदीरत्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।