टोहाना (नवल सिंह)
बीते दिन टोहाना की एक युवती द्वारा अकांवाली निवासी युवक के खिलाफ दर्ज करवाए गए रेप के मामले में नया मोड़ आया है। अब आरोपी युवक के पिता ने शिकायतकर्ता युवती के खिलाफ इस मामले में समझौते के नाम पर 1 लाख 30 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाए है। इसमें से 93 हजार रुपये वे दे चुके है। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विगत दिन टोहाना की एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि अकांवाली निवासी कुलदीप ने उससे कई दफा दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) एफ के तहत मामला दर्ज किया था। अब आरोपी युवक के पिता वकील चंद ने पुलिस को पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उक्त युवती ने उक्त दुष्कर्म मामले में समझौता करने के नाम पर उससे 1 लाख 30 हजार रुपये की मांग की है। इस पर युवक के परिजन गांव खनौरा जाकर पहली किस्त के रुप में 93 हजार रुपए महिला को दे आए तथा 37 हजार रुपए कुछ दिनों में देने का आश्वासन दिया। बाद में युवक के परिजनों से मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने धारा 284, 389 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल में भेज दिया है।