हिसार

आदमपुर में बिखरे होली पर प्यार के रंग, बिना पानी के खेली गई होली

आदमपुर(अग्रवाल)
होली प्रेम और आपसी भाईचारे का त्यौहार है। आदमपुर में होली काफी उत्साह, जोश और उमंग के साथ खेली गई। लोगों ने एक—दूसरे को रंग लगाकर बधाई संदेश दिए। ​आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अनाज मंडी स्थित​ अपनी दुकान पर होली खेली। उन्हें रंग लगाने के लिए दूर—दूर से लोग आए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सुख—समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना प्रभू श्री से की। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर भाईचारे के रुप में अपनी पहचान प्रदेशभर में रखता है, ऐसा ही भाईचारा पूरे प्रदेश और देश में इस होली में कायम हो—ऐसी ईश्वर से कामना है। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

होली को सदा की भांति रामचरित मानस प्रचारिणी सभा, श्याम मित्र मंड़ल, जैन महिला मंडल सहित अलग—अलग बैनर तले धूमधाम से मनाया गया। रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवी राकेश शर्मा ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र की पहचान रक्तदाताओं के रुप में प्रदेशभर में है। ईश्वर यहां के युवाओं को स्वास्थ बनाए रखे ताकि वे रक्तदान करके जरुरतमंदों की जान हमेशा बचाते रहे।


शिक्षाविद् राजीव शर्मा, धर्मवीर जांगड़ा, विशाल मिश्रा, पपेंद्र ज्याणी, जेपी पाहवा, आरके झूरिया ने पानी रहित होली मनाए जाने पर क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। समाजसेवी घीसाराम जैन, सुभाष अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, मा. वजीर सिंह, सतपाल भाम्भू, राजेंद्र शर्मा, सरोजबाला, मांगेराम सिंगला, सुशील सदलपुरिया, ताराचंद बुड़ाकिया, लक्ष्मी गोयल, अमर सिंह यादव, नरषोत्तम बिश्नोई, मा. छबीलदास, अनिल बंसल, अशोक सीसवालिया, महेश अग्रवाल, संजय सोनी, उग्रसेन ऐंचरा, रमेश ओझा, कृष्णदत्त धमीजा, गुलशन खेतरपाल, सीताराम शर्मा, आनंद शर्मा, सूर्यकांत जैन, राजेंद्र महता, सरपंच सुभाष अग्रवाल, सरपंच प्रतीम सिंह, पंच अमित गोयल, सुभाष धांधल,जुगल रेवड़ी, श्याम सुंदर शर्मा, मुकेश पाहवा, एडवोकेट संजय शर्मा, प्रवीण शर्मा, पवन जैन, औमप्रकाश शर्मा ने आदमपुरवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

डा. जयंत प्रकाश, डा.श्याम बिश्नोई, डा.नागरमल, डा. बनावारी लाल, डा.कमल महता, डा. मनोज कुमार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए किसी भी प्रकार की एलर्जी को नजरअंदाज न करने की सलाह लोगों को दी। उन्होंने कहा कि रंगों से होने वाली एलर्जी या रंगों के आंखों में चले जाने पर तुरंत डाक्टर्स की सलाह ले।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ने किसानों को किया निराश : फूल सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद में फायरिंग कर मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

हिसार में कोरोना संक्रमण के 527 नए मामले आए सामने