हिसार

बृजमंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा के लिए विहिप व बजरंग दल का जत्था रवाना

एचएयू कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने जत्थे को झंडी दिखा कर किया रवाना

हिसार,
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरियाणा के तत्वावधान में होने वाली एक दिवसीय बृजमंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा में भाग लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हिसार के दर्जनों कार्यकर्ताओं का जत्था आज रवाना हुआ। जत्थे को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
बजरंग दल के विभाग सह संयोजक संजीव चौहान ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नल्हड (मेवात) में स्थापित शिव मंदिर में सभी बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगाजल से जलाभिषेक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर में टैंकर के द्वारा गंगाजल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा में पहुंचने वाले भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे की व्यवस्था की गई है।
संजीव चौहान ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा नल्हड से शुरू होकर पुन्हाना में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि महाभारतकालीन नल्हड (मेवात) में शिव मंदिर, नूंह में मां मनसा मंदिर, झीर मंदिर फिरोजपुर झिरका, श्रृंगार मंदिर पुन्हाना के पावन दर्शन श्रावण मास के अंतिम सोमवार को करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के आयोजन का उद्देश्य मेवात क्षेत्र के महाभारत कालीन धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों की जानकारी एवं जागरूकता हिंदू समाज तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में हिंदू धर्म संस्कृति पग-पग पर फैली हुई और उसे सहेजने का संकल्प विश्व हिंदू परिषद ने ले लिया है।
इस अवसर पर जिला मंत्री विहिप जितेंद्र, विनय, जयेश, आनंदराज, प्रेम सिवानी, योगेश, सचिन, पवन, संदीप, जगतपाल, मातृशक्ति सुनीता शर्मा, मीनाक्षी मुदगिल, संतोष, सुनीता रहेजा, सीता व दुर्गावाहिनी पूजा आदि यात्रा शामिल हुए।

Related posts

जिंदगी में कभी माता-पिता को बोझ न समझना : भगत संजीव कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हांसी पुलिस ने कोरोना पीड़ितों को वितरित की मेडिकल किट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : अनाज मंडी में कमीशन का खेल, अधिकारी खुद के फायदे के लिए सरकार को लगवा रहे करोड़ों का चूना