हिसार

सांसद दुष्यंत चौटाला ने SCC को लेकर काम रोको प्रस्ताव का दिया नोटिस

हिसार,
स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षाओं में हुई गड़बडिय़ों की जांच के लिए इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव रखा। 5 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले दिन इनेलो सांसद ने एसएससी को लेकर काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया। उन्होंने नोटिस में मांग की कि देश के लाखों युवाओं से जुड़ा हुआ अति महत्वपूर्ण मामला है। उन्होंने कहा कि सदन में अन्य सभी मामल स्थगित कर एसएससी पर लोकसभा में चर्चा की जाए।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

एसएससी की परीक्षाओं में हुई गड़बडिय़ों की जांच को लेकर हजारों युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार का रवैया अभी भी मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर उदासीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एसएससी का कोई एक मामला नहीं है बल्कि कई मामले हैं और वर्ष 2012 में भी परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था। उन्होंने कहा कि इन धांधलियों के लिए चाहे कोई सचिव स्तर का अधिकारी या मंत्री से संतरी तक कोई जिम्मेवार है तो सच्चाई जांच के माध्यम से ही सामने आएगी। प्रदर्शनकारी युवा पिछली 28 फरवरी से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं परन्तु सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। युवा सांसद ने कहा कि युवाओं में एसएससी की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए पेपर लीक सहित तमाम गड़बडिय़ों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूपीएससी के बाद एसएससी देश की दूसरी बड़ी संस्था है जो युवाओं को रोजगार के परीक्षओं का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस पर लोकसभा में चर्चा और सीबीआई जांच करवाने के लिए तैयार नहीं हुई तो जिस दिन भी लोकसभा का सत्र चलेगा, उसी दिन एसएससी की परीक्षाओं में धांधली के मुद्दे को वह उठाएंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा-जजपा सरकार के लिए सबक : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशासन नहीं जागा तो सरकार को जगाने के लिए विधायक के घर के आगे होगा अनशन

कुलदीप के सीएम बनने से ही लौटेगी क्षेत्र की खुशहाली—रेणुका बिश्नोई