आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर क्षेत्र के एक गांव में बाप द्वारा नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आदमपुर थाने से मामला महिला थाना में रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पेशे से मजदूरी करने वाला आरोपी बाप नशे का आदि है। नशे की हालत में ही उसने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि इससे पहले वह अपनी बड़ी बेटी से भी छेड़खानी करता था। इससे परेशान होकर वह अपने नाना के घर चली गई।
उसके जाने के बाद पिछले 6 साल से वह अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था। रेप की घटना को अंजाम देने के बाद भी बाप अन्य दिनों की समान्य रहा।
बाद में मामला परिजनों के समक्ष खुला तो आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है।