हिसार

वायदों पर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा : संपत सिंह

हिसार,
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो. सम्पत सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार इस अधिवेशन में अपने द्वारा किये गये वायदों पर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि 2014 में विधानसभा चुनाव में 154 लोक लुभावने वायदे करके लोगों के वोट लिये लेकिन वोट लेने के बाद सत्ता में इतने मस्त हो गये कि सभी वायदों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रो. संपत सिंह एचटीएम कालोनी में रणबीर तरड़ द्वारा आयोजित मोहल्ला मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2009 में भाजपा के केवल 5 विधायक बने थे। केन्द्रीय और प्रदेश की भाजपा के इन्हीं लोक लुभावने वायदों की वजह से 2014 के चुनाव में भाजपा के 47 विधायक बने, जोकि हरियाणा बनने के बाद सबसे अधिक संख्या थी और पहली बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। भाजपा सरकार बनने के बाद वो आम जनता को भुलाकर केवल संघ परिवार की बढ़ोतरी में लग गये। किसानों के लिये स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना, पाइपों द्वारा सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध करवाना, टयूबवेलों को 14 घंटे बिजली देना, अनाज भंडारण, गांव की ढाणियों के रास्ते पक्के करना, जिन खेतों में से बिजली की लाइनें गुजरती है उन मालिकों को किराया देना आदि मुख्य वायदें किये थे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिये केन्द्रीय भाजपा ने 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का, हरियाणा में प्रतिबेरोजगार को प्रतिमास 9 हजार रूप्ये वजीफा देना, बेरोजगारों को कारोबार के लिये सब्सिडी के साथ नाममात्र के ब्याज पर लोन देना, उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिये अंतरराष्टीय स्तर के विश्वविद्यालय खोलना आदि के वायदें किये थे, कर्मचारीयों के लिये 7वां वेतन लागू करके पंजाब के समान वेतन देना, तदर्थ दैनिक वेतन भोगी, ठेके पर लगे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था, श्रमिकों के लिये नई योजनाये बनाकर रोजगार देना, व्यापारियों के लिये उचित टैक्स दरें, सस्ते ब्याज पर लोन और व्यापार का माहौल ठीक बनाकर इंस्पैक्टरी राज खत्म करने के वायदें किये थे। उन्होंने कहा कि इस अंतिम बजट सत्र में सरकार को सभी वायदों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
इस अवसर पर सतबीर डांगी, फूल सिंह हेडमास्टर, अनिल पालीवाल, सुंदरपाल मोर, बलवंत सिंह, धीरज, अनिल पूनिया, रामस्वरूप डीपीआरओ, बलराज सिंह, चन्द्रभान गोयल, आरएस जांगड़ा, मनोहरलाल शर्मा, बलवंत बिश्नोई, रमेश शर्मा, इन्द्र सिंह बामल प्रधान, सूबेदार इन्द्र सिंह, सूबेदार बीर सिंह, बलबीर लोरा सरपंच, डीसी भाटी, जसबीर सिंह, जसबीर सिहाग, रणधीर बैनीवाल, कृष्ण मुकलान, मुकेश गोयत, नरेश ठेकेदार, रामजी लाल, रामकृष्ण प्रधान, जयपाल मास्टर, समवर्त सांगवान, बिमला देवी तरड़, कांता पालीवाल, कमलेश देवी, मनफूल सिंह, कृष्ण जांगड़ा, अरूण जांगड़ा, मदन जांगड़ा, राधेश्याम, सोहन लाल स्याहड़वा पुलिस निरीक्षक, राजेन्द्र हरिता, सचिन शर्मा, मुकीम खान, प्रवीणा, संतोष, सुनैना, उषा, सीलो देवी, कृष्णा, मंदीप श्योरान, जयवीर शर्मा, विजेन्द्र बजाड़, दलीप सिंह नलवा, जोगी राम सहू, हीरा सिंह नम्बरदार, सतबीर सिंह डांगी, सत्यनारायण, सत्यवान, अमर सिंह, नवनीत, सुरजीत, रघुबीर, बलजीत, अशोक, राजेश आदि उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चार जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 20 से 30 सितंबर के बीच हिसार में

विधायक, मेयर व उपायुक्त पर हो हत्या का केस दर्ज : संजीव भोजराज

प्रदीप घरोंडा बने काजला खाप के प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk