हिसार

ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 10 व 11 को, 99 केंद्रों के लिए दिशा—निर्देश जारी

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप डी की भर्ती के लिए 10 व 11 नवंबर तथा 17 व 18 नवंबर को प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला में विभिन्न स्कूलों एंव कॉलजों में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 25740 प्रतिभागी परीक्षा देंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज लघु सचिवालय स्थित प्रशासनिक सभागार में आयोजित विभिन्न स्कूलों व कॉलजों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन शांतिप्रिय, पारदर्शी व नकल रहित परिक्षा सम्पन्न करवाने के लिए कटिबद्घ है। इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक सिस्टम इत्यादि लगाने का कार्य चल रहा है तथा यह 6 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टिï से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा जिसमें महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रमुखों को निर्देश किए कि वे अपने केंद्रों पर फर्नीचर इत्यादि की समूचित व्यवस्था रखें और यह सुनिश्चित करें कि प्रतिभागियों को परीक्षा देते समय किसी प्रकार की असुविधा ना हो। दिव्यांग प्रतिभागियों को अपने साथ परीक्षा में एक सहायक लाने की अनुमति है। इसके लिए सभी सहायकों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ पहचान पत्र भी होना अनिवार्य है। सभी स्कूल व कॉलेज अपने कर्मचारियों व शिक्षकों के आई कार्ड अवश्य बनवाकर रखें क्योंकि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा।
उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं प्रातकाल व सांयकाल दो सत्र में आयोजित होंगी इसलिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं वो केंद्र में प्रात: 8.30 बजे व दोपहर को 1 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं। उन्होंने स्पष्टï किया कि एडमिट कार्ड पर परिक्षार्थी का फोटो लगा होना जरूरी है तथा यह राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित होना चाहिए। सभी परीक्षार्थियों की हाजरी बायोमैट्रिक द्वारा लगाई जानी अनिवार्य है तथा सब परिक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल फोन, घड़ी, किसी प्रकार का आभूषण जिसमें चैन, अंगुठी, कान की बाली शामिल हैं, बैल्ट, पैन्सिल, रबड़, इरेजर फ्लयूड, केलक्यूलेटर इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं होगी। यदि कोई परिक्षार्थी भूलवस निषेध सामानों को अपने साथ लाता है तो परिक्षा केंद्र सुपरवाईजर अपने केंद्र में इन समानों को सुरक्षित रखने के लिए समूचित प्रबंध रखें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका पर रबड़, ब्लैड, नाखून, व्हाईट फल्यूड, व्हाईटनर इत्यादि का प्रयोग करने या किसी अन्य तरीके से खराब करने पर उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लैन मुख्य नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ कमरों के ब्लैक बोर्ड तथा बैंच पर रोल नम्बर चश्पा करना अनिवार्य है। सभी परीक्षा केंद्रो के कमरे साफ होने चाहिए व उनमे रोशनी व पंखों की समुचित व्यवस्था हो। परीक्षा से संबंधित सामान को सील करने के लिए आवश्यक सामान आयोग के प्रतिनिधि द्वारा केंद्र अधीक्षक या उसके प्रतिनिधि को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर सीटीएम शालिनी चेतल, एसडीएम परमजीत चहल, डीएसपी नरेंद्र काद्यान, डीईओ बलजीत सहरावत सहित सभी परीक्षा केंद्र के सहायक उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

11 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास के चार छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभा यात्रा 7 को, एक हफ्ते चलेगा पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम