फतेहाबाद

नहीं थम रहा फतेहाबाद में चोरियों का सिलसिला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शहर में एक के बाद एक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। चोर बेखौफ होकर अपने कारनामे को अंजाम देते जा रहे है और पुलिस हाथ मलने के सिवाये कुछ भी नहीं कर पा रही। बीती रात चोरों ने अनाज मंडी एक पिकअप गाड़ी चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति गाड़ी चुराते हुए नजर आ रहे हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

चोरी की वारदात का समय भी ज्यादा देर रात का नहीं है, जो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। गाड़ी मालिक राकेश ने बताया कि अनाज मंडी की फर्म 118 के ऊपर उसका रेस्ट हाऊस है। रात को साढ़े 10 बजे वह अनाज मंडी पहुंचा और दुकान के बाहर अपनी बलेरो पिकअप गाड़ी खड़ी कर ऊपर कमरे में चला गया। करीब आधे घंटे बाद उसकी गाड़ी वहां से गायब थी।

इसके बाद उन्होंने आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि करीब सवा 11 बजे दो व्यक्ति वहां आते हैं और गाड़ी लेकर फुर्र हो गए। इसके बाद उन्होंने पुुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में यह भी पता दिख रहा है कि दोनों व्यक्ति करीब एक घंटे से वहां पड़ी धान की बोरियों पर बैठकर रैकी करते हैं और मौका पाकर अपनी वारदात को अंजाम दे जाते हैं। विगत रात्रि ही बीघड़ रोड पर एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने सेंध लगाई थी, मगर राहगीर के आने पर चोरी की वारदात होने से बच गई थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रिश्वत लेते कर्मचारी की वीडियो आई सामने, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

आपसी रिश्ते ने एक नहीं होने दिया तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

गांव कुनाल में पुरानी सभ्यता को बाहर निकालने में लगे पुरातत्व विभाग