आदमपुर
गुरु द्रोणाचार्य कन्या महाविद्यालय में मिशन एडमिशन प्रक्रिया के तहत छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किए। इस बार विद्यार्थियों का बी.कॉम की अपेक्षा बी.ए. और बी.एस.सी. में एडमिशन को लेकर रूझान ज्यादा दिखाई दे रहा है। महाविद्यालय में दाखिले के लिए शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। निदेशक डा. हवासिंह ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में एडमिशन करवाने के लिए ऑनलाइन दाखिले में परेशानी का सामना विद्यार्थियों को ना करना पड़े, इसके लिए कालेज में ऑनलाइन फार्म भरवाएं जा रहे है। महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष में 160, बी.कॉम में 120, बी.एस.सी. मैडीकल में 30 और बी.एस.सी. नॉन मैडीकल में 30 सीटों पर दाखिलों को लेकर छात्राएं आवेदन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष में दाखिले करवाने वाले विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्क लिस्ट, स्कूल से चरित्र प्रमाण-पत्र, आधार नंबर, बैंक खाता, जाति प्रमाण-पत्र लेकर आना होगा। दाखिले के लिए अप्लाई करने के बाद कालेज की पहली कट आफ लिस्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में लगाई जाएगी। बेटी 12वीं के बाद कालेज पढऩे आए, इसको लेकर आने-जाने में परेशानी न हो इसलिए कालेज द्वारा बस सेवा भी शुरू की गई है। इससे कालेज से घर, घर से कालेज समय पर छात्राएं आ-जा सकती हैं। संचालिका सपना बिश्नोई ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरने के लिए छात्राओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए महाविद्यालय में स्पैशल काउंटर शुरू किया गया है। यहां पर विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन फार्म भर सकते हैं। किसी भी तरह की एडमिशन को लेकर जानकारी इस काउंटर से ले सकते हैं। जो पहली बार एडमिशन लेते हैं उनको एडमिशन प्रक्रिया को लेकर दुविधा होती है। इसलिए यह काउंटर स्पैशल ऐसे विद्यार्थियों के लिए एडमिशन फार्म ऑनलाइन भरने में सहायक होगा।
previous post