हिसार

चूली कलां में पशुओं को लगाए मुंह खुर के टीके

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां के राजकीय पशु चिकित्सालय के अंतर्गत गांव चूली कलां में चूली खुर्द में मुंह खुर के बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण किया गया। डा. रामनिवास बिश्नोई ने ग्रामीणों को इस बारे में जागरुक किया और बताया कि ग्रामीण अपने-अपने पशुओं को मुंह खुर के बचाव के लिए टीके जरूर लगाएं।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण में अलग-अलग भ्रांतिया है कि मुंह खुर के बचाव के टीके लगवाने से पशुओं का दूध सूख जाता है जबकि है ऐसा कुछ नही है। इससे दूध पर कोई असर नहीं पड़ता। आज के समय में ग्रामीण शिक्षित हैं तथा युवाओं का रुझान भी पशुपालन डेयरी की तरफ है तो समाज के हर वर्ग को पशुपालन विभाग के इस अभियान में पूरा सहयोग करना चाहिए। केंद्र व प्रदेश सरकार पशुधन को बीमारी से बचाव के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इस मौके पर सरपंच विकास बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू, वी.एल.डी.ए. आत्माराम, सज्जन, जसवीर, कुलदीप, मांगे राम, मदन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एचएयू के प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह धनखड़ विश्व मौसम संगठन के विशेषज्ञ पैनल में चयनित

चुनावी सीजन में सब्जियों ने बिगाड़ा जायका

आदमपुर : वह रे! परिवार पहचान पत्र, मां—बाप और भाई जनरल कैटेगरी में—लेकिन बेटी बीसी ए कैटगरी में