हिसार

आदमपुर बहुतकनीकी की 33वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में गुरुवार को 2 दिवसीय 33वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डी.के. रावत ने खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया जबकि अध्यक्षता विभागाध्यक्ष गजे सिंह ने की। खेल अधिकारी डा. महाबीर सहरावत व डी.पी.ई. बलवान सिंह की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, हैमर थ्रौ, ज्वैलिन थ्रौ, शॉट पुट आदि मुकाबले आयोजित किए गए।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य रावत ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास का स्त्रोत होते है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण में सहायक है वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास में भी लाभकारी है।

प्रवक्ता प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में काजल शर्मा प्रथम, सुशीला द्वितीय व खुशमिता तृतीय स्थान पर रही, ज्वैलिन थ्रौ में पारुल प्रथम, मोनिका द्वितीय, व शर्मिला तृतीय रही, शॉट पुट में मंजू प्रथम, मोनिका द्वितीय, काजल शर्मा तृतीय रही, हाई जम्प में काजल शर्मा प्रथम, मोनिका द्वितीय व सोनिका तृतीय रही।

लडक़ों की 800 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, प्रवीण द्वितीय, रवि जांगड़ा तृतीय, 200 मीटर दौड़ में तालीम खान, दीपक द्वितीय, प्रवीण तृतीय रहा। शॉट पुट में प्रवीण प्रथम, इंद्रप्रीत द्वितीय, विशाल तृतीय रहा। ऊंची कूद में प्रवीण प्रथम, हरिकेश द्वितीय, संदीप तृतीय संदीप रहा।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. कुलवीर अहलावत, जगमोहन सिंह, रविंद्र सिंह, शमशेर सिंह, विक्रम डोगरा, एस.पी. गर्ग, कपिल भोरिया, वेदपाल यादव, बंसी लाल, अरविंद लौरा, विजेंद्र कुंडू, ओ.पी. शर्मा, गुलशन भ्याना, सरला चावला, अमित कुमार, राजकुमार, रविंद्र खर्ब, प्रवीण मेहता, बलवान सिंह, धर्मबीर, सुभाष जांगड़ा, वीना कुमारी, रामचंद्र सोनी, सुभाष पूनिया, सतबीर सिंह सहित अनेक स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रामलीला कमेटी कटला के प्रधान सहित 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी का चुनाव 16 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

शहर में नहीं थम रही लूट व चोरी की वारदातें,दिन दिहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाईक सवार ने लूटे सोने के कंगन