फतेहाबाद

रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से दिव्यांग व वृद्ध व्यक्तियों को मिलेंगे निशुल्क उपकरण

जांच हेतू जिला में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होंगे शिविर

फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)।
रैडक्रॉस शताब्दी वर्ष में जिला रैडक्रॉस सोसाईटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम (भारत सरकार का उपक्रम) चनालोन, मोहाली (पंजाब) के सहयोग से भारत सरकार की एडिप योजना के तहत जिला के दिव्यांगजनों को निशुल्क विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला के दिव्यांग व्यक्तियों को तिपहिया रिक्शा, व्हील चेयर, बैसाखी व अन्य कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले साठ वर्ष से ऊपर की आयु के वृद्ध व्यक्तियों को निशुल्क छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, सुनने की मशीन, व्हील चेयर, तिपहिया साइकिल, बैसाखी, वॉकर आदि वितरित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के दिव्यांगजनों व साठ वर्ष से ऊपर की आयु के वृद्ध व्यक्तियों को इन उपकरणों के निशुल्क वितरण के लिए 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जिला रैडक्रॉस सोसाईटी फतेहाबाद के कार्यालय में जांच शिविर का आयोजन होगा। 26 फरवरी को नागरिक हस्पताल, रतिया व 27 फरवरी को नागरिक हस्पताल, टोहाना में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने इच्छुक वृद्ध व दिव्यांग व्यक्तियों व उनके परिजनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे उपरोक्त उपकरणों की प्राप्ति के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को पंजीकरण करवाने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 15000 रुपये या उससे कम), आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के भारतीय वरिष्ठ नागरिक (बीपीएल श्रेणी), बीपीएल राशन कार्ड अथवा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन अथवा राज्य की वृद्धवस्था पेंशन प्राप्ति के प्रमाण पत्र की छायाप्रति अथवा जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तुत आर्थिक स्थिति प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 15000 रुपये या उससे कम), आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि लाना जरूरी होगा।

Related posts

ग्राम सचिव आए रोडवेज कर्मियों के समर्थन में, सरकार को दी हड़ताल की चेतावनी

नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

इनेलो को बड़ा झटका, फतेहाबाद में पूर्व विधायक सहित कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Jeewan Aadhar Editor Desk