हिसार

लोहारी राघो मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों ने जताया चावला का आभार

किसान बनारसी दास ने सवामणी लगाकर मनाई खुशी

हिसार,
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला के प्रयासों से लोहारी राघो मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर गांव व आसपास के किसानों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। किसान नेता बनारसी दास ने बालाजी के नाम पर सवामणी प्रसाद बांट कर खुशी जताई। किसानों में इस बात की खुशी थी कि किसान को कपास का पूरा दाम मिलेगा, मजदूरों को मजदूरी मिलेगी, मंडी में व्यापारियों को व्यापार भी मिलेगा और दुकानों का भी काम अधिक होगा जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
नंदकिशोर चावला ने सम्मानित करने वाले लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मंडी लोहारी में अभी बहुत काम करवाने हैं जो आप सभी के सहयोग से किये जाएंगे। उन्होंने कपास निगम के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने मांग की कि जो भी किसान फसल मंडी में लाता है उसकी खरीद अवश्य की जाए चाहे वह कपास ट्राली में हो या कैंटर में हो। सभी किसान के कागज लेकर कपास खरीदी जाए और किसी किसान को वापिस न भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में दूसरा शैड नहीं है जिस कारण पिछले दो सालों से बारिश के कारण किसानों की गेहूं खराब हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार दूसरा शैड शीघ्र लगाए क्योंकि इस वर्ष भी किसानों की 4 हजार कि्वंटल गेहूं खराब हो गई थी जिसका किसानों को सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। सरकार शीघ्र शैड बनाए ताकि किसानों को किसी भी कारण से परेशानी ना हो।

Related posts

खेती व किसानों को तबाह करने पर तुली भाजपा-कुलदीप बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : ना लाईसेंस और ना ही परमिशन..धड़ल्ले से दुकान लगाकर बेच रहा था शराब

उकलाना में बच्ची से दरिंदगी और हत्या करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk