हरियाणा

साइकिल से 8320 किमी का सफर तय कर हिसार पहुंचा संदीप


हिसार

पर्यावरण को स्वच्छ व मानव जीवन को स्वस्थ रखने का संदेश देने के लिए आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के निकटवर्ती बेनुर निवासी युवक संदीप रेड्डी का 78 दिन में 8320 कि.मी. की दूरी तय कर हिसार पहुंचने पर गिरिश (गोकुलचंद हरभगवान साइकिल वाले), समाजसेवी मोहित रक्तदाता मित्र मंडली हिसार व उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। संदीप रेड्डी पैडल एवं प्रिजर्व का संदेश देने के लिए 26 मार्च को हैदराबाद से रवाना हुए। संदीप के अनुसार उनका उद्देश्य है कि साइकिल पर जितना पैडल मारोगे उतना शरीर स्वस्थ रहेगा। कई बार लोग गाड़ी से जाते हैं तो उनके पैर व घुटने दर्द करने लगते हैं। उनका मानना है कि जितना ज्यादा साइकिल चलाएंगे उतना स्टेमिना बढ़ेगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा। संदीप तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, पाण्डेचेरी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-द्वीप, गुजरात, राजस्थान होते हुए हिसार पहुंचे। इसके बाद वे पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, कारगिल, लेह आदि जगह जाएंगे।

Related posts

एक्टैंशन लेक्चरर वेतन : सरकार के निर्णय का गफ्फा ने किया स्वागत

रोडवेज की इंटर स्टेट में जाने वाली बसें फिलहाल नहीं होगी बंद—परिवहन मंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकारी कर्मचारियों का जाति के अनुसार डाटा वेबसाइट पर हुआ अपलोड

Jeewan Aadhar Editor Desk