चंडीगढ़,
भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स के चयन को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस विधायक करण दलाल का कहना है कि उनकी तरफ से जो नामांकन पत्र दाखिल किया है। उसमें उनकी तरफ से कोई लेन-देन और उनपर लगे किसी भी आरोप के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में डबल प्लाट हड़पने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें उनका भी नाम है। करण दलाल का कहना है कि इनेलो और बीजेपी आपस में मिली हुई है और बीजेपी सरकार गलत तरीके से एफिडेविट देकर चुनाव करवाना चाहती है।
वहीं उन्होंने कहा कि वत्स अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में सीईओ के पद पर तैनात हैं। इसके चलते ऑफिस और प्रॉफिट होल्ड करने वाला राज्यासभा, लोकसभा और विधानसभा का सदस्य नहीं बन सकता। इन दोनों बातों का नामांकन पत्र में कोई जिक्र तक नहीं किया है कि वे अपने पद पर तैनात हैं या वहां से इस्तीफा दे दिया है। करण दलाल ने कहा कि बीजेपी ने वोट जानबूझकर ये गलती करवाई है। इस मामले में अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो ये मामला हाईकोर्ट में लेकर जाएंगे।