हिसार

चक्का जाम के बाद पहले दिन बस अड्डे पर पुलिसबल तैनात


हिसार

सरकार के झुकते ही रोडवेज यूनियनों ने चक्का जाम वापिस लेकर मंगलवार देर शाम से बसों को चला दिया, लेकिन नई पॉलसी के तहत नीजि बस संचालकों द्वारा अभी भी अपनी धक्काशही जारी है। अब इन नीजि बसों पर नकेल ड़ालने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को रोडवेज डिपो में तैनात कर दिया है। हिसार बस अड्डे पर तैनात पुलिसकर्मियों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से उनकी यहां पर तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को हिसार डिपो में नए परमिटधारी 2 बसों ने चक्का जाम की स्थिती में बस अड्डे से सवारी बैठाने का प्रयास किया था। रोडवेज कर्मचारियों के विरोध करने पर यहां तनाव की स्थिती बन गई थी।अधूरे कागजात पर चल रही इन दोनों बसों को आरटीओ ने जब्त कर ली, लेकिन कागजात देखाने में नीजि बस संचालकों ने इतना अधिक तनाव पैदा किया कि रोडवेज अधिकारियों को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। इसी के मद्देनजर आज सुबह से ही बस अड्डे पर पुलिसबल तैनात कर ​दिया गया है।
वहीं रोडवेज यूनियन के डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई ने कहा कि यदि रोडवेज प्रशासन आरंभ से ही पुलिस बल को साथ लेकर ईमानदारी से कार्रवाई करती तो बार—बार चक्का जाम करने और आंदोलन करने की नौबत ही नहीं आती।
ये भी पढ़े— रोडवेज के घाटा कौन भरेगा??

Related posts

किसानों की इच्छा से होगा फसल बीमा योजना : कृषि उपनिदेशक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के गांव काजला में सोनाली फोगाट का विरोध, भारी पुलिसबल की सुरक्षा में हुई बैठक—देखें वीडियो

शहर में हो रहे विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं व भ्रष्टाचार : श्योराण