हिसार

उपायुक्त ने प्रशासनिक अमले के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा स्थलों का किया दौरा

आदमपुर (अग्रवाल)
जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को प्रशासनिक अमले के साथ गांव बालसमंद, सीसवाल और सदलपुर का दौरा किया। महाग्राम सम्पर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 24 जून को तीनों गांवों में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे इन तीनों गांवों में जनसभा के अलावा जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। जिला उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी व एस.डी.एम. परमजीत सिंह भी थे।

उपायुक्त ने जनसभा स्थल के दौरे के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के पूर्व प्रबंधों बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए। गांव सदलपुर में जिला उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को जनसभा के पूर्व प्रबंधों एवं उचित व्यवस्थाओं बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसभा के प्रबंधों बारे सम्बंधित अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड की जगह तय करने के लिए मौके का निरीक्षण किया।

पेयजल समस्या को लेकर मिले लोग
आदमपुर मंडी में वाटर सप्लाई में ट्यूबवैल का पानी दिए जाने के चलते आदमपुर जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुभाष गर्ग, डा.श्याम बिश्नोई, हेतराम बैनीवाल, जगदीश मित्तल, अमित अग्रवाल, रमेश बैनीवाल, ईश्वर सिंह सैनी, जगदीश पाहुजा, धर्मपाल जैन आदि ने बताया कि पिछले कई सालों से आदमपुर में नहरी पानी की सप्लाई में ट्यूबवैल का पानी मिक्स करके दिया जा रहा है। इस पानी की सप्लाई से लोगों के घरों में बीमारियां फैल रही है।

जिसके बाद जिला उपायुक्त ने मौके पर मौजूद एस.डी.ओ. अमृतपाल को निर्देश दिए कि आगे से ट्यूबवैल का पानी नही दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एस.डी.ओ.परमजीत सिंह को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा। इस मौके पर गांव के सरपंच चंद्रशेखर जाजूदा, सीसवाल के सरपंच घीसाराम, थाना प्रभारी सुनील कुमार, बिजली निगम के एक्स.ई.एन. विजेंद्र लांबा, एस.डी.ओ. मुकेश कुमार, नरेश मेहता, महाबीर ढाका, सोमेश कुमार, अमरजीत ज्याणी, हसंराज कालीराणा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

क्षेत्रवासियों ने धरना-प्रदर्शन कर जताया राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन बनाए जाने का विरोध

Jeewan Aadhar Editor Desk

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

राखी प्रेम और विश्वास का अटूट धागा—राकेश सिहाग

Jeewan Aadhar Editor Desk