हरियाणा

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म 5 शव हुए बरामद

पानीपत
पिछले 36 घंटे से श्री गुरुद्वारा पहली पातशाही में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। रेस्क्यू आॅपरेशन के अंतिम दिन बुधवार को अल सुबह करीब 5 बजे अंतिम शव निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद एनडीआरएफ व प्रशासन ने टूटी हुई इमारत की सारी छानबीन कर गुरूद्वारे को सील कर दिया है।
जीवन आधार न्यूज मोबाइल APP का डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे।

फिलहाल गुरूद्वारे के सेवादार दर्शन का पोस्टमार्टम हो रहा है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम जीटी रोड स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारे की तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भर-भराकर गिर गई। इसमें 6 लोग मलवे के नीचे दब गए थे। मलवे में दबे एक व्यक्ति को सोमवार को ही बचा लिया गया था। हादसे के बाद प्रशासनिक अमला, डॉक्टर और पानीपत के निवासी रेस्क्यू में जुट गए थे।
क्यों है महत्व
श्री गुरुद्वारा पहली पातशाही ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। सिखों की मान्यताओं के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी दिल्ली से करनाल की ओर जाते हुए सन् 1507-1515 के बीच इस स्थान पर रुके थे। उस समय यहां पर शेख शरफ अबू अली कलंदर हुआ करते थे।

Related posts

ज़रा बच के ! हरियाणा में मिला डेल्टा प्लस का पहला केस

ना डाक्टर मिला..ना ही नर्स..तड़फ—तड़फ कर मर गई महिला

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिंदगी के संघर्ष की कहानी है चित्रकार जोधा सिंह की डॉक्यूमेंट्री