पातड़ा (अनूप गोयल)
पंजाब प्राईवेट स्कूल आॅग्रेनाइजेशन की तरफ से हलका शुतराना के विधायक निर्मल सिंह को ज्ञापन सौंपकर एसोसिएटेड स्कूलों को आ रही समस्याओं के मामले को विधानसभा में उठाने की मांग की। इस मौके पर एसोसिएटेड स्कूल आॅग्रेनाइजेशन के जिला प्रधान हरबंस सिंह बादसाहपुर ने बताया कि पंजाब सरकार हर साल इन स्कूलों को बंद करन का बयान दे देती है। इस एक बयान के साथ पंजाब भर के तकरीबन 2100 स्कूलों, चार लाख विद्यार्थियों और पचास हज़ार अध्यापकों का भविष्य अंधकार में चला जाता है।
हकीकत ये है कि ये स्कूल बहुत ही कम खर्च पर समाज के पिछड़े हुए वर्ग को शिक्षित कर रहे हैं। परन्तु सरकार की तरफ से इन स्कूलों प्रति कोई नीति बनाने की बजाय बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के विधायकों को यह माँग पत्र दे कर विधानसभा में मुद्दा उठा कर समस्या का हल निकालने के लिए कहा जा रहा है। इस मौके जसविन्दर सिंह ज्युणपुरा, हाकम सिंह पंधेर, ऊमाकांता ,इंद्रजीत सरमा, जगपाल सिंह, भोजराज, बलभद्दर सरमा, पाल सिंह कलवानूं, सतनांम सिंह जोगेवाल आदि उपस्थित थे।