फतेहाबाद

जस्टिस हरीपाल वर्मा ने किया न्यायिक परिसर फतेहाबाद की कोर्ट का निरीक्षण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस हरीपाल वर्मा ने शुक्रवार को न्यायिक परिसर फतेहाबाद में विभिन्न कोर्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायधीश एके वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राहुल बिश्रोई व अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे। जस्टिस हरीपाल वर्मा ने न्यायिक परिसर में नये बदलाव के तहत कोर्ट में रीडर की टेबल पर लगाए गए माईक व्यवस्था (पब्लिक एड्रैस सिस्टम) की सराहना भी की।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होंने न्यायिक परिसर में मॉडल कोर्ट की दिशा में पारदर्शिता के लिए विभिन्न कोर्टों में लगाई गई एलईडी का भी निरीक्षण किया और इस कार्य की सराहना भी की। उन्होंने न्यायिक परिसर में साफ-सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान आदि का निरीक्षण किया और जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के बाहर पेशी का इंतजार करने वाले लोगों के लिए न्यायिक परिसर में स्थापित कोर्ट में स्पीकर स्थापित किए गए है। कोर्ट रूम से रीडर या स्टाफ का अन्य सदस्य केस और एडवोकेट का नाम पुकारते हैं।
इसके उपरान्त बार एसोसिएशन फतेहाबाद की ओर से जस्टिस हरीपाल वर्मा का बार रूम में स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान संजय तनेजा ने जस्टिस वर्मा के समक्ष बार एसोसिएशन की ओर से एक मांग पत्र भी रखा। बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए जस्टिस हरीपाल वर्मा ने बैंच और बार के रिश्ते को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने एसोसिएशन की अलग से बड़ा बार रूम बनाने की मांग पर एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा और जो भी उचित होगा वे कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बार एसोसिएशन की दूसरी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट संत कुमार टूटेजा, देवीलाल एडवोकेट, सचिव ईश्वर सिंह ने भी जस्टिस हरीपाल वर्मा का स्वागत किया और अपने विचार रखे। इस मौके पर संयुक्त सचिव योगेश मेहता, उप प्रधान विष्णु ढारा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एसडीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर की बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा

रतिया के इम्पीरियल ग्लोबल स्कूल में मनाया गया लोहड़ी व मकर सक्रांति का त्यौहार

फ्यूचर मेकर मामला : कुर्क हो सकती है कंपनी की सम्पत्ति, मामले में डीएम ने जारी किया नोटिस