दुनिया

भारत में बिकने वाला पानी नहीं सुरक्षित, नामी ब्रांड भी कर रहे है सेहत से खिलवाड़

न्यूयॉर्क,
बोतल बंद पानी को लेकर आई एक रिपोर्ट के बाद देश के प्रमुख मिनरल वॉटर ब्रांड्स के पानी को लेकर भी सवाल उठने लगा है। इस रिपोर्ट में भारत के कई प्रमुख ब्रांड, जिसमें बिस्लेरी और एक्वाफ‍िना समेत अन्य शामिल हैं।
आमजन महज 10 या 20 रुपये खर्च कर इन ब्रांड्स से पानी खरीदते हैं, लेक‍िन क्र‍िकेटर विराट कोहली एक लीटर बोतल पानी के लिए 600 रुपये खर्च करते हैं। अपनी फिटनेस के लिए जाने वाले कोहली ‘एवियान’ ब्रांड का पानी पीते हैं। न्यूयॉर्क स्थ‍ित फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय की शोधकर्ता शेरी मेसन ने जो रिपेार्ट तैयार की है। इसमें एवियान ब्रांड का पानी भी शामिल है। इसका मतलब है कि 600 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला पानी भी सुरक्ष‍ित नहीं है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

शेरी मेसन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के अवशेष मिले होते हैं। यह दावा उन्होंने दुनियाभर से लिए गए बोतल बंद के नमूनों की जांच के बाद किया है। उनकी तरफ से की गई जांच में 93 फीसदी नमूनों में प्लास्टिक के अवशेष मिले।
मेसन ने इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भारत के आलावा 9 अन्य देशों से भी पानी के नमूने लिए। इन 9 देशों में भारत का पड़ोसी देश चीन भी शामिल है। इनके आलावा अमेरिका, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्स‍िको और थाईलैंड जैसे देश भी शामिल हैं।
भारत समेत दूसरे देशों से लिए गए इन नमूनों में कई बड़े ब्रांड के नमूने भी शामिल थे। इनमें कुछ ब्रांड तो ऐसे हैं, जो भारत में काफी ज्यादा बिकते हैं।
शेरी मेसन ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल में बंद पानी में पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट जैसे अवशेष शामिल होते हैं। इन सभी का इस्तेमाल बोतल का ढक्कन बनाने में होता है। ये अवशेष बोतल में पानी भरते वक्त इस्तेमाल किए जाते हैं। इस वजह से यह पानी में शामिल हो जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
एक पूर्व स्टडी में बताया गया था कि नल का पानी बोतलबंद पानी से ज्यादा सुरक्षित है। 1 लीटर की पानी की बोतल में औसत रूप से 10.4 माइक्रोप्लास्टिक के कण होते हैं। यह नल के पानी में पाए जाने वाले माइक्रोप्लास्टिक के कण से दोगुना होता है।
(1 लीट पानी में प्लास्टिक के कितने कण पाए)
ब्रैंड- देश- प्लास्टिक के कण
ऐक्वा- (इंडोनेशिया)- 4713
ऐक्वाफिना- (अमेरिका, भारत)- 1295
बिस्लेरी- (भारत)- 5230
डासानी- (अमेरिका, केन्या)- 335
इप्यूरा- (मेक्सिको)- 2267
इव्लैन- (फ्रांस)- 256
गीऑसटाइना- (जर्मनी)- 5160
मिनाल्बा- (ब्राजील)- 863
नेस्ले प्योर लाइफ- (अमेरिका, थाईलैंड)- 10,390
सन पेलेग्रीनो- (इटली)- 74
वाहाहा- (चीन)- 731
(सभी ब्रैंड्स का औसत: 1 लीटर में 325 प्लास्टिक के कण)

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अफगानिस्तान: सेना ने तालिबान के सामने सफेद कपड़ों में किया सरेंडर

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोदी बने दुनिया के नम्बर वन नेता, डॉनल्ड ट्रंप 8वें नम्बर पर

विजय माल्या को तगड़ा झटका, लंदन में भारतीय बैंकों से 10 हजार करोड़ का केस हारे