हरियाणा

गुजवि उपाधीक्षक, अधीक्षक व कुलसचिव बैठे धरने पर

गुजवि के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे गैर शिक्षक कर्मचारी[/caption] विश्वविद्यालय के उपाधीक्षक, अधीक्षक व सहायक कुलसचिवों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष ध

गुजवि के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे गैर शिक्षक कर्मचारी
रना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि वे अपनी मांगों के समाधान को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन अनुरोध कर चुके हैं, परन्तु प्रशासन ने अभी तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की हैं। इसके चलते उनको यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में उप-कुलसचिव पद के लिए पदोन्नति बारे योग्यता जो विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति द्वारा 29 मार्च 2012 की मीटिंग में स्वीकृत की गयी थी, उसमें किसी तरह का बदलाव न करने व भविष्य में उप-कुलसचिव पद के लिए पदोन्नति इसी योग्यता के आधार पर करने, सहायक कुलसचिव के पद को सीधी भर्ती से भरने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रोकने व इस पद के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, उसको रद्द करने, विश्वविद्यालय में अधीक्षक के पद की वरिष्ठता सूची जो कि पिछले काफी दिनों से लम्बित पड़ी है, उसे तुरंत प्रभाव से जारी करने, सचिव, उप-कुलसचिव का पद जो विज्ञापित किया गया था, उसे तुरंंत प्रभाव से रद्द किया जाए और सचिव, उप-कुलसचिव के पद को सहायक कुलसचिव की पदोन्नति से भरने जैसी मांगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वो कोई सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। धरने में सुनीता, रजनीश, राजवीर सिंह मलिक, देवेंद्र, अशोक कुमार, सत्यपाल, करपाल, रवि, मनीष सहित काफी संख्या में उपाधीक्षक, अधीक्षक व कुलसचिव मौजूद रहे।

Related posts

प्रदेश की कई मार्किट कमेटियों के सदस्य हुए नियुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्निकांड : 11वें दिन मलबे से मिली हड्डियां और अन्य समान

पंचकूला नगर निगम द्वारा किए गए एक साल के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो – बजरंग गर्ग