हिसार

हिसार: जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

हिसार,
जिले की सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी फंदे पर लटका मिला। मृतक ने पानी के एक पाइप से अपनी शर्ट को फंदा बनाकर खुदकुशी की। मृतक की पहचान फतेहाबाद के रतिया एरिया के खुनण गांव निवासी 26 वर्षीय चरणजीत सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई विक्रमजीत ने बताया कि चरणजीत का गांव के ही एक हलवाई से झगड़ा हुआ था। हलवाई की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके गत 7 जनवरी को जेल भेज दिया था। वहां से बीती रात उन्हें खबर मिली कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

खबर मिलते ही वे सेंट्रल जेल पहुंचे, लेकिन उन्हें घटनास्थल पर जाने नहीं दिया गया। मामले में आजाद नगर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि सुसाइड करने की वजह क्या है और इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच भी खुदकुशी जैसा कदम कैसे उठाया गया।

वजन कम करने का रामबाण हैं बैंगन

Related posts

हे राम तेरा सहारा! हिसार में रविवार को मिले कोरोना के 521 मरीज

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने महारानी लक्ष्मीबाई को शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि

आदमपुर से चंडीगढ़ बस दोबारा चलाने की मांग, रोडवेज विभाग ने आदमपुर में बंद की अनेक बस सेवाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk