देश हरियाणा हिसार

सट्टेबाज बने थाने में मेहमान, सेवा में जुटा स्टाफ

फतेहाबाद।
फतेहाबाद सीआईए पुलिस के द्वारा इंग्लैंड—पाकिस्तान मैच पर सट्टा खिलवाते तीन युवकों को काबू किया गया है। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने 1 लाख 80 हजार की नकदी बरामद की है। वहीं एक एलसीडी और कई मोबाईल सेट भी बरामद किए है। लेकिन मामले में मोड़ उस समय आ गया जब पकड़े गए युवकों को शहर थाने मे लाया गया।
थाने में आते ही उनकी अच्छी खातिरवारी शुरु हो गई। उन्हें जमाईराजा की तरह बैठाया गया और उन्हें स्पेशल बनाना शेक मंगवाकर पिलाया गया। मामले को कवर करने गए पत्रकारों को बाहर ही बैठा दिया गया, क्योंकि अंदर पकड़े गए आरोपियों की मेहमानबाजी चल रही थी। इस बारे मे जानकारी देते हुए सीआईए इंस्पेक्टर हरंबस लाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूना मोड पर स्थित एक सर्विस स्टेशन पर छापेमारी की थी। वहां पर क्रिकेट सट्टा खिलवाते नीरज झंडई, रविंद्र कुमार और साहिल नामक युवक को काबू किया गया है। नीरज झंडई इस पूरे गेम का मुखिया बताया जा रहा है। जिस सर्विस स्टेशन पर सट्टे का काम चल रहा था उसके मालिक के खिलाफ कारवाई को लेकर पुलिस की ओर से तफतीश करने की बात कही जा रही है।

Related posts

हिसार एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ 3 बदमाशों को पकड़ा

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

महज 30 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही है सरकार की ये सुविधाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk