हिसार

पूर्व छात्रों ने सांझा किये अपने अनुभव आदमपुर बहुतकनीकी एलुमनी मीट में

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दूसरी एलुमनाई एल्मा मैटर मीट-2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के 1987 से लेकर अब तक के पास आउट विद्यार्थियों को बुलाया गया था।

देश-विदेश से पहुंचे विद्यार्थी कई वर्षों बाद एक दूसरे से गले मिले तो भावुक हो गए। शुभारंभ मुख्यातिथि सेवानिवृत प्राचार्य एम.एस. यादव ने किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डी.के. रावत ने की।

मुख्यातिथि ने कहा कि आज उन्हें अपने पुराने विद्यार्थियों से मिलना बहुत अच्छा लगा। शिक्षक को तब बड़ी खुशी होती है, जब उसके विद्यार्थी जीवन में एक सफल मुकाम पर पहुंचते हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य मुकेश चढ्ढा, डा.अजीत सिंह व डा.आर.एन. सिंह ने विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की।

1991 फार्मेसी बैच से पास आऊट रोहतक एम.डी.यू. के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज, गुजवि के परीक्षा नियंत्रक यशपाल सिंगला, दिल्ली के उद्योगपति धीरज कुमार, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला व कृष्ण गुप्ता ने कहा कि वे जल्द ही आदमपुर संस्थान के लिए एलुमनी एसोसिएशन के साथ मिलकर जरुरतममंद छात्रों की प्लेसमैंट और उनकी मदद के लिए कार्य करेंगे।

समारोह में देश के विभिन्न शहरों से आए सैंकड़ों विद्यार्थियों ने न केवल अपने व्यक्तिगत अनुभवों को सांझा किया बल्कि उनके कार्य क्षेत्र के अनुभवों को आपस में बांटा। ताकि उनके आधार पर कुछ नए कार्यक्रम को लागू किया जा सके।

पूर्व छात्र संघ के प्रधान मोहित जिंदल, सुनील धीमान, अरप्रीत छाबड़ा, राकेश जांगड़ा, संदीप सिंगला, नरेंद्र यादव, संजीव कुमार, प्रदीप मित्तल, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्य आदि पूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव बतातेे हुए कहा कि संघ 2 छात्रों की सैमेस्टर फीस व होस्टल का खर्चा वहन कर रहा है। पूर्व छात्र कपिल सोनी ने ‘ऐसा नशा क्या करो जो खून को जलाए’ पंक्तियों के माध्यम कविता सुनाकर छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

पूर्व छात्रों व अतिथियों को प्राचार्य डी.के.रावत, विभागाध्यक्ष गजेसिंह, डा.कुलबीर सिंह अहलावत, जगमोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, विक्रम डोगरा, शमशेर गर्ग, वेदपाल यादव, विवेक दलाल, राजेश जिंदल, बंसीलाल, ओमप्रकाश शर्मा, बिजेंद्र सिंह कुंडू, गुलशन भ्याणा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी, हरियाणवीं व पंजाबी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जबकि मंच का संचालन प्राध्यापक कपिल भोरिया व राकेश शर्मा ने किया।

इस मौके पर डा.महावीर सहरावत, एस.पी. गर्ग, गजेंद्र सिंह, नरेश मेहंदिया, अरविंद लौरा, सरला चावला, बलवान सिंह, हवासिंह नांदल, प्रवीण मेहता, राजेन्द्र कुमार, धर्मवीर, वीना, अमित सैनी, बलवान, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : बोगा मंडी में ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली युवती लापता

आदमपुर से 750 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 बच्चों की मां देर रात हुई घर से लापता, लाखों के जेवर भी गायब