कार्डिफ
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 2 विकेट खोकर 37.1 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। फखर जमन ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और जैक बॉल ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की ओर से सलामी जोड़ी फखर जमन और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की भागीदारी की। फखर 57 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। फखर ने लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी बनाई। इसके बाद अजहर अली ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए आगे के रन जोड़े। अली 76 रन बनाकर जैक बॉल की धीमी गति की गेंद पर बोल्ड हुए। अली ने इस पर टेनिस बॉल शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटों से जा टकरायी।
अजहर और फखर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जमन ने श्री लंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। जमन ने ऑन साइड पर खूबसूरत शॉट लगाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड को 211 रन पर आउट कर दिया। पहले फील्डिंग करते हुए पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 49.5 ओवर में इंग्लैंड को आउट कर दिया।
हसन अली ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जुनैद खान ने 42 रन देकर दो और पहला मैच खेल रहे रुम्मान रईस ने 44 रन देकर दो विकेट लिए। युवा स्पिनर शादाब खान को एक विकेट मिला जबकि इमाद वसीम (0-16) और मोहम्मद हफीज (0-33) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। इंग्लैंड के लिए जो रूट (46), जॉनी बेयरस्टो (43) और इयॉन मोर्गन (33) ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। आखिर में हरफनमौला बेन स्टोक्स ने 34 रन बनाए जिससे इंग्लैंड की टीम 200 रन के पार पहुंच सकी।
इंग्लैंड को शुरुआती झटका छठे ओवर में लगा जब एलेक्स हेल्स को रईस ने बाबर आजम के हाथों लपकवाया। जेसन रॉय की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टा और रुट ने इंग्लैंड को 9.4 ओवर में 50 रन तक पहुंचाया। बेयरस्टा हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और हसन अली की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में मोहम्मद हफीज को कैच देकर आउट हुए । उस समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 80 रन था।
इसके बाद रूट का साथ देने कप्तान मॉर्गन आए। दोनों 21.4 ओवर तक इंग्लैंड को 100 रन तक ले गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े लेकिन 18 बरस के स्पिनर शादाब खान ने 28वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा। गेंद को कट करने के प्रयास में रूट ने विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा दिया।
मोर्गन भी 32वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे जिनका कैच भी विकेटकीपर ने ही लपका।
तेज गेंदबाज जुनैद खान ने लगातार दो गेंदों पर जोस बटलर (4) और मोईन अली (11) को 35वें और 39वें ओवर में आउट किया। इंग्लैंड के छह विकेट 162 रन पर गिर गए थे। आदिल रशीद को सब्सिट्यूट अहमद शहजाद ने सीधे थ्रो पर आउट किया। स्टोक्स ने 64 गेंद तक टिककर बल्लेबाजी की और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।