खेल दुनिया

58 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम, 130 साल बाद बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑकलैंड,
न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ऑकलैंड के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन मेहमान टीम के खिलाफ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी।

दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट के पहले ही सेशन में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने सरेंडर कर दिया और वो महज 58 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम महज 20.4 ओवर में ऑल आउट हो गई और उसके 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।

130 साल बाद इतने कम स्कोर पर आउट हुई इंग्लैंड

टेस्ट क्रिकेट में यह इंग्लैंड की टीम का पिछले 130 साल में सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर महज 53 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

लेकिन न्यूजीलैंड से लिया बदला

आपको बता दें कि साल 1955 में इंग्लैंड ने इसी ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड को महज 26 रनों पर ही ढेर कर दिया था। तब न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 27 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी। लेकिन आज 63 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 58 रन पर ऑल आउट कर अपना बदला पूरा कर लिया और ऑकलैंड का मैदान ही इसका गवाह बना। टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर 26 रन है, जो आज भी न्यूजीलैंड के नाम है।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउथी ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 20.4 ओवर में आउट हो गई। इंग्लैंड के 9 विकेट सिर्फ 27 रन पर गिर गए थे और उस पर टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन क्रेग ओवरटन की 33 रनों की पारी ने इंग्लैंड को इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचा लिया।

“>अपना बिजनेस आरंभ करे..महज 60 रुपए लगाकर आप टीम वर्क के बल पर लाखों रुपए का बिजनेस करने के साथ—साथ कार सहित पाए आकर्षक उपहार..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शाहरुख खान की बहन पाकिस्तान के पेशावर से लड़ेंगी चुनाव

देश और दुनिया के इतिहास में 16 दिसंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk

LAC के कई इलाकों में पीछे हटी चीनी सेना, पैंगोंग झील पर तनाव बरकरार