फतेहाबाद

जिले के सरपंचों ने निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों के द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार की तरफ से विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी नहीं की जा रही। जिसके विरोध में जिले के सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जमकर भंड़ास निकाली है। प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरपंच सरकार के फैसलों के खिलाफ लामबद्ध हो गए है। इन सरपंचों ने फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर वीरवार को पंचायत भवन में एकत्रित होकर एक बैठक की और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बैठक के बाद वे विरोध प्रदर्शन करते लघु सचिवालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। सरपंचों का कहना था कि हरियाणा सरकार झूठ की राजनीति कर रही है। जिसका स्पष्ट प्रमाण इसी बात से चलता है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए करीब तीन साल होने को हैं। लेकिन इन तीन सालों में सरकार ने ग्रामीण आंचल के विकास के लिए किसी भी ग्राम पंचायत को ग्रांट देने की बजाय केवल कानून बनाने के अध्ययन में जुटी है। सरपंचों ने यह भी कहा कि अब सरकार पढ़ी-लिखी पंचायतों के अधिकार छीनने का प्रयास ई-टेंडरिंग प्रणाली के जरिए कर रही है। लेकिन सरकार के इन प्रयासों को किसी भी सूरत में सफल नही होने दिया जाएगा। उनका कहना था कि गांव का विकास कैसे होगा जबकि आज तक सरपंचों को उनके अधिकार ही नहीं दिए गए हैं। उन्होंने सरकार से ई-टेंडरिंग प्रणाली तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की सरकार से मांग की और यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही सरपंचों के अधिकार बहाल नही किए तो सरपंच अपना हस्तिफा दे कर पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।

अपना बिजनेस आरंभ करे..महज 60 रुपए लगाकर आप टीम वर्क के बल पर लाखों रुपए का बिजनेस करने के साथ—साथ कार सहित पाए आकर्षक उपहार..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

वहशी होता समाज : 24 घंटे में छेड़छाड़, रेप और गैंगरेप के 3 मामले दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विद्यार्थियों को किया नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक

इलाके को लेकर हुआ विवाद,थाने में पहुंचे किन्नर