हिसार

अतर सिंह नंबरदार बने नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

हिसार,
नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह खांडेवाला ने नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा का विस्तार किया है। इसके तहत उकलाना तहसील के प्रधान अतर सिंह नंबरदार को उनके कार्यों तथा ईमानदारी व निष्ठा को देखते हुए प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर हिसार जिले के नंबरदारों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नंबरदारों के हितों की रक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। संगठन के हितों के लिए वह सरकार से कार्य करवाने में अतर सिंह नंबरदार की अग्रणी भूमिका रही है।
अपनी नियुक्ति पर अतर सिंह नंबरदार ने प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह खांडेवाला का धन्यवाद करते हुए उनको पूर्ण सहयोग, समर्थन व एसोसिएशन के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया। राजेंद्र नंबरदार, बलवीर सिंह, कश्मीर सिंह पाबड़ा, बलवान नंबरदार दौलतपुर, सुशील कुमार, पृथ्वी सिंह, शक्ति सिंह नंबरदार, विनोद नंबरदार बिठमड़ा, दरबार सिंह प्रभुवाला, प्रमिन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह सुरेवाला आदि नंबरदारों ने अतर सिंह को शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Related posts

17 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

साध्वी शक्तिपुरी व महंत एतवार पुरी को सौंपी डेरे की जिम्मेवारी

मेरा पानी-मेरी विरासत : मक्का बिजाई के लिए निशुल्क मशीन उपलब्ध करवाएगा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

Jeewan Aadhar Editor Desk