नई दिल्ली,
सीबीआई ने भारतीय मल्टी कमोडिटी ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) के एमडी तथा फॉरवर्ड मार्केट कमेटी के चैयरमेन रहे जिग्नेश शाह पर मामला दर्ज किया है। उन पर विभिन्न आरोपों में 6 मामले दर्ज है। जिग्नेश शाह पर आरोप है कि उन्होंने मापदंड पूरे न करने के बाद भी एमसीएक्स को राष्ट्रव्यापी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का दर्जा हासिल करने में मदद की।
CBI registerd case against Jignesh Shah,frmr MD of Multi Commodity of India (MCX),4 frmr Chairman of Forward Market Comm&6 othrs in a case relating to allegation tht accused facilitated MCX in getting status of Nationwide Multi Commodity Exchange whn it wasn't fulfilling criteria
— ANI (@ANI) March 23, 2018
हालांकि जिग्नेश शाह इन आरोपो को खारीज करते आए थे। अब सीबीआई द्वारा मामला दर्ज कर लिए जाने के बाद उनकी मुश्किले काफी बढ़ गई है।