हिसार

बच्चों ने हाथ में थामी झाडू और चमक उठा गांव चौधरीवाली

आदमपुर,
गांव चौधरीवाली एवं बांडाहेड़ी में आशा हाई स्कूल बांडाहेड़ी के विद्यार्थियों ने बुुधवार को ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दोनों गांवों को क्लीन बनाया। गांव चौधरीवाली में जागरूकता रैली को रवाना करते हुए सरपंच सुग्रीव कुमार ने कहा कि युवाओं में समाज को बदलने की शक्ति होती है। युवा अपनी ऊर्जा व समझ का इस्तेमाल समाज को बेहतर बनाने के लिए करें। सफाई अभियान को सफल बनाने में ग्रामीणों को भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
अध्यक्षता कर रहे रामचंद्र झूरिया ने कहा कि गांव के हर नागरिक का कर्तव्य है कि गांव को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी प्राचीन संस्कृति रही है। अगर हम अपने गांव को साफ रखेंगे तो बिमारियों से सदा बचे रहेंगे। आज मलेरिया और डेंगू के मच्छर सीजन में जानलेवा साबित हो रहे है। यदि हम आज से गांव को साफ रखेंगे तो मलेरिया और डेंगू का सीजन आने से पहले ही उनका लारवा नष्ट हो जायेगा।
इस दौरान निकाली गई रैली में बच्चों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को समझाया कि सप्ताह एक बार संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान चलाए। उन्होंने ग्रामीणों को नाली साफ रखने व कचरा एक गढ्ढ़े में ड़ालकर ऊपर से मिट्टी ड़ालकर ढ़कने के लाभ से भी अवगत करवाया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
इस मौके पर बांडाहेड़ी सरपंच हवासिंंह नम्बरदार, ईश्वर झूरिया, राजेंद्र लम्बोरिया, श्रवण, दीपक झूूरिया, सुनील, सोमवीर, विनोद, बिंदू, संतोष, प्रदीप बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

रोटरी क्लब हिसार 51वीं वर्षगांठ पर 11 को लगाएगा विशाल रक्तदान शिविर

कांग्रेस व कुलदीप की मजबूती से आएगा हिसार का स्वर्णिम दौर-रेनुका बिश्नोई

किसानों के खाते में नहीं आए पैसे : दयानंद पूनिया